भिलाई. अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2022-23 के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाईट में आमंत्रित किया गया है। प्री-मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर एवं पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है।
ओटीपी से होगा रजिस्ट्रेशन
इस वर्ष नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में संस्थाओं के सत्यापन प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। प्रत्येक संस्था को अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी) के आधार नंबर की प्रविष्टि करनी होगी। उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसके पश्चात् ही संस्था द्वारा विद्यार्थियों की स्क्रूटनी की जा सकेगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किए गए आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर ही संस्था को विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु ओटीपी प्राप्त होगी।
हर जिले में ये होंगे नोडल अधिकारी
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं के नोडल प्राचार्य, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य के संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र, छात्राएं जो छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उन्हें अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आवेदन कराया जाना आवश्यक है।