भिलाई। दीपावली का त्योहार सिर पर है और अभी तक भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों के बोनस को लेकर कोई निर्णय नहीं आया है। अब इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ मान्यता प्रात्प यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। रविवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में BMS के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा है कि 10 अक्टूबर तक बीएसपी यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कार्यकारिणी की बैठक में प्रबंधन द्वारा दुर्गा पूजा के पूर्व वार्षिक बोनस ना दिए जाने की कड़ी आलोचना की गई है। BMS के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने कहा है कि यह प्रबंधन की हठधर्मिता का ही परिणाम है। कर्मियों को उनके हक का बोनस समय पर नही दिया गया जबकि पिछले वर्ष प्रॉफिट कई गुना बढ़ कर 12015 करोड़ का हुआ है। भारतीय मजदूर संघ ने एनजेसीएस यूनियनों के साथ लाए गए प्रस्ताव 45000 पर अपनी सहमति देते हुए प्रबंधन को बोनस एग्रीमेंट का मौका दिया था पर उनके द्वारा अड़ियल रवैया के कारण समझौता ना हो पाना सेल कर्मचारियों के मनोबल को गिराता है।
उन्होंने कहा है कि प्रबंधक द्वारा प्रस्तावित बोनस फॉर्मूले का भिलाई इस्पात मजदूर संघ विरोध करता हैं क्योंकि उसमें 5 वर्ष का एवरेज प्रॉफिट, डीए से लिंक किया जाना, करंट ईयर का प्रॉफिट तथा मार्केटिंग से जोड़कर बना फार्मूला पूरी तरह गलत है। बोनस हमेशा पिछले वर्ष के प्रॉफिट का दिया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का काम प्रोडक्शन करना है मार्केटिंग का काम अधिकारी वर्ग का है इसलिए इस प्रकार का फार्मूला बनाना है तो उनके लिए बनाया जाना चाहिए।
चन्ना केशवलू ने कहा है कि हमारी मांग 1 महीने की सैलरी की थी। पर सभी यूनियनों द्वारा 45 हजार रुपए की मांग को सही बताया है तो हम भी प्रस्ताव पर उनके साथ है। उन्होंने कहा है कि यदि 10 अक्टूबर को प्रबंधन द्वारा बोनस पर कोई फैसला नही लिया जाता है तो यूनियन उग्र आंदोलन की राह पर जाने को विवश होगी। बैठक में अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कौशिक, हरिशंकर चतुर्वेदी, राजेश चौहान, सोम भारती, शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, कैलाश सिंह, एविसन वर्गीस, संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह, सनी ईप्पन, वशिष्ठ वर्मा, अशोक माहौर, महेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र धामू, आमृत देवगन, प्रवीन मारडीकर, संजय प्रताप सिंह, रवि चौधरी, श्रीनिवास मिश्रा, सचिव सुरेंद्र चौहान, भूपेंद्र बंजारे, राज अवधेश पाण्डेय, घनश्याम साहू, नारायण सिंह, सुदीप सेनगुप्ता, धनंजय चतुर्वेदी, कुलदीप तिवारी, जगजीत सिंह, जान आर्थर, बेचन लाल वर्मा, अमित सिंह, पुरन साहू, राजेश बघेल, प्रकाश अग्रवाल, अरविद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।