साउथ सिनेमा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक दमदार फिल्मों से धमाका कर रहा है। अब साउथ की एक और फिल्म हिंदी में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि कन्नड़ भाषा में इसे पहले ही रिलीज किया जा चुका है और फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। अब इसे हिंदी पट्टी दर्शकों के लिए भी रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस रोमांचक फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज किया गया था और फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई की है। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही हिंदी में ट्रेलर और फिल्म रिलीज करने की जानकारी दी थी और आज इसका हिंदी ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म देखने के लिए और भी उत्साहित हो जाएंगे।
बात करें फिल्म की कहानी के बारे में तो ‘कांतारा’ में मिथकों, किंवदंतियों और अंधविश्वास की कहानी को दिखाया गया है। जिसके दृश्य किसी को भी रोमांचित कर देने के लिए काफी हैं। इसकी कहानी पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है।
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है कि एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांवों वालों को दे दी थी लेकिन अब राजा के वंशज उसे वापस लेना चाहते हैं। वहीं देवता ने राजा से कहा था कि अगर वह जमीन देने की शर्त से वापस पीछे हटा तो अनर्थ का सामना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ एक फॉरेस्ट ऑफिसर की कहानी है, जो जंगल को संरक्षित करना चाहता है।
फिल्म ‘कांतारा’ को होम्बाले फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। इसी प्रोडक्शन हाउस ने केजीएफ 2 को भी प्रोड्यूस किया था। बता दें कि ‘कांतारा’ फिल्म को हिंदी में 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और इसी दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ भी रिलीज की जाएगी।