भिलाई। मचांदुर चौकी अंतर्गत गुरुवार को मानसिक रोगी की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में भेमेन्द्र उर्फ भोला चन्द्राकर, विकास बंजारे व करण नारंग शामिल है। सभी आरोपी खोपली गांव के रहने वाले हैं।
बता दें ग्राम खोपली चैकी मचांदूर में 6 अक्टूबर को को एक मानसिक रोगी की पिटाई का मामला सामने आया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा उसे लोगों से छुड़ाकर चौकी लाया गया। एमएलसी के बाद डॉक्टरों ने उसे मानसिक चिकित्सालय भेजने का निर्देश दिया था। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर भेजने की तैयारी है। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से पिटाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इधर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपील करते हुए कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति सामान्य रूप से जीवन यापन कर सके यह देखना जरूरी है। किसी भी अनजान व्यक्ति जिस पर किसी प्रकार की शंका हो तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। अफवाहो से बचें , कानून को अपने हाथ में ना लें ,जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाए ।