मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं 38 यात्री घायल हो गए हैं। मिली जाानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना नासिक में शनिवार तड़के सुबह हुई। एक यात्री बस और आयशर ट्रक के बीच जोरदार भिड़त हो गई। जिससे बस में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते 20 मिनट में पूरी बस धू-धूकर जल गई। वहीं बस में सवार 11 यात्री भी इस दौरान जिंदा जल गए। उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला।
मुंबई जा रही थी बस
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस में 40 से 50 लोग सवार थे। बस यात्रियों को लेकर यवतमाल से मुंबई जा रही थी तभी यह हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना तड़के सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। जिस वक्त यह हादसा हुआ ज्यादातर यात्री सो रहे थे लेकिन टक्कर के बाद यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।
पीएम मोदी ने जताया दु:ख
हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी। भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने दु:ख जताया है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।