जगदलपुर। एक साथ घूमने वाले दो दोस्तों के बीच मामूली विवाद के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद भी शराब पार्टी के दौरान हुआ। हत्या के बाद आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ शव को ठिकाने लगाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तीन बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र का है। सतवंत सिंह उर्फ मोनू की व नरविंदर बाजुआ उर्फ गोलू आपस में दोस्त हैं। तीन दिन पहले दोनों ने लामनी पार्क इलाके में पार्टी की थी। इनके साथ गोलू के दो दोस्त भी थे। जिनमें से एक नाबालिग है। चारों ने पहले शराब पी और उसके बाद मोनू व गोलू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नरविंदर बाजुआ उर्फ गोलू ने सतवंत सिंह उर्फ मोनू का गला घोंट दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। गोलू यहीं नहीं रुका वह मोनू को तब तक कैंची से मारता रहा जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई।
हत्या के बाद गोलू ने अपने साथी शिवा व एक नाबालिग मित्र के साथ मिलकर मोनू के शव को पुल के नीचे फेंक दिया था। दूसरे दिन पुल के नीचे पुलिस को मोनू की लाश मिली। जांच के दौरान पुलिस के लिए अंधे कत्ल का खुलासा चुनौती बन गई थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आखिरी बार मृतक को नरविंदर बाजुआ उर्फ गोलू के साथ देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ में पूरी बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके साथी शिवा व नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।