173 करोड़ 44 लाख से अधिक लागत के 89 विकास कार्यों का किया लोकार्पण -शिलान्यास
मुख्यमंत्री बघेल ने की मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की
बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर दशहरा के अंतर्गत मुरिया दरबार सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल ने जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

बस्तर दशहरा में शामिल होने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिरहासार भवन के समीप शहीद स्मारक परिसर में मुरिया विद्रोह के जन नायक झाड़ा सिरहा की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले में 89 विकास कार्यों लागत लगभग 173 करोड़ 28 लाख से अधिक राशि के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 77 करोड़ 38 लाख 72 हजार के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 95 करोड़ 89 लाख 72 हजार के 67 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विक्रम मंडावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साह, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साह, कमिश्नर श्याम धावड़े, आई जी सुंदर राज पी., कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया चलित विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिरहासार भवन के सामने केशकाल विधायक संतराम नेताम के चलित विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया। विधायक संतराम नेताम अपने विधान सभा क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के लिए उनके गाँव क़स्बा में चलित कार्यालय के माध्यम से पहुँचकर निराकरण करने का प्रयास करते है।





