जशपुर । जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आइ है। यहां ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोलेंग गांव के कदमटोली मोहल्ला का बताया जा रहा है। कदमटोली देवीडंड़गांव पंचायत मे आता है। घटना को अज्ञात लोगों ने बिती रात दशहरा के दिन अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के घोलेंग गांव में पति-पत्नी और 19 साल की बेटी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया है। आशंका व्यक्त की जा है कि आपसी रंजीशवश आरोपियो ने घटना को अंजाम दिया होगा। मृतकों की पहचान अर्जुन देन्दुआ व उसकी पत्नी फिरनी तेन्दुआ तथा बेटी संजना देन्दुआ के रूप में हुई है। यहां से 100 मीटर दूर मृतक का बेटा और बहू दूसरे मकान मे सो रहे थे इसलिए वे बच गए। मृतक का भाई राजेश्वर देन्दुआ छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में है।