भिलाई। महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वालों पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े चार सटारियों को कोटा बिलासपुर गिरफ्तार किया है। इनमें पास से करोड़ों रुपए के ऑन-लाइन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है। विभिन्न बैंकों के 30 से अधिक खातों से सट्टे के पैसे का लेन-देन किया जा रहा था। आरोपियों से 26 नग मोबाईल, 02 नग लेपटॉप, 02 नग ब्रॉडबैण्ड, 02 नग लेपटॉप चार्जर, 24 नग एटीएम कार्ड, 23 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक, 10 नग मोबाईल सिम बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि एण्टी क्राईम सायबर युनिट व सुपेला पुलिस को पता चला कि महादेव ऐप के संचालन में संलिप्त केम्प 2 शारदापारा निवासी अतुल जायसवाल ऑन लाईन सट्टा महादेव ऐप का संचालन कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने नेहरू नगर में अतुल जायसवाल को पकड़ा गया। इसके बाद अतुल जयसवाल ने बताया कि उसके तीन साथी संपूर्ण सेट-अप के साथ कोटा बिलासपुर में किराये का मकान लेकर ऑन लाईन सट्टा चला रहे हैं। इसके बाद सुपेला पुलिस व साइबर की संयुक्त टीम ने बिलासपुर कोटा में दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया है जगदलपुर व छिंदवाड़ा के बाद बिलासपुर के कोटा से चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। शारदापारा कैम्प 02 निवासी अतुल जायसवाल, बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी ईश्वर रेड्डी, अटल आवास जवाहर नगर निवासी धीरज साव व कैंप 2 निवासी अनुराग शर्मा शामिल हैं। एसपी ने बताया कि महादेव ऐप से जुड़े सैकड़ो मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ । अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑन-लाईन सट्टा चलाया जा रहा है। दुबई (यूएई) व भारत के दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में गिरोह के अन्य सदस्य ऑनलाईन सट्टे का व्यापार कर रहे हैं।
