बिलासपुर. स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली तीन नाबालिग छात्राएं दमन दीव में मिल गई हैं। बिलासपुर संभाग की रहने वाली ये तीनों छात्राएं 27 सितंबर से घर से लापता थीं। एक साथ तीनों सहेलियों के गुमशुदा होने से परिजनों में हड़कंप मच गया था। दरअसल तीन में दो छात्राएं अपने प्रेमी और एक छात्रा अपनी सहेलियों का साथ देने के लिए घर से भाग गई थी। पुलिस ने आरोपी शादीशुदा प्रेमी का लोकेशन ट्रेस करते हुए एक सप्ताह के अंदर तीनों नाबालिगों को सकुशल ढूंढ निकाला।
पुलिस ने बताया कि तखतपुर निवासी कक्षा 11वीं की दो छात्राएं व एक छात्रा मुंगेली जिले के जरहागांव की 27 सितंबर को घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली थीं। शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने स्कूल सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां तलाश की। यहां सुराग न लगने पर परिजनों ने तखतपुर व जरहागांव थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच व टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर तखतपुर पुलिस ने छात्राओं की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया कि अपहरण हुई तीनों किशोरी दमन दीव में हैं। इस पर पुलिस की टीम ने दमन दीव में दबिश देकर तीनों को लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया।
दो प्रेम में तो तीसरी दोस्ती निभाने गई साथ में
पुलिस टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि तखतपुर निवासी छात्रा व जरहागांव निवासी छात्रा का प्रेम संबंध मोपका बिलासपुर निवासी संजू धुरी के साथ था। संजू की बहन का ससुराल तखतपुर में है। संजू के तखतपुर आने-जाने के दौरान छात्रा से उसकी मुलाकात हुई थी। संजू ने छात्रा की सहेली की दोस्ती जरहागांव निवासी हरिओम पटेल से कराई थी। दोनों छात्राओं से तीसरी छात्रा की दोस्ती थी। दोनों सहेलियों का साथ देने तीसरी छात्रा भी साथ में भाग गई थी।
शादीशुदा युवक के प्रेम जाल में फंसी
पुलिस की जांच में पता चला कि किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाने वाला संजू धुरी शादीशुदा है। इसके बाद भी संजू ने किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे लेकर भाग निकला।