श्रीनगर. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर में डीजी जेल (डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स) हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद डीजी के शव को जलाने का प्रयास किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डीजी की लाश उनके ही घर पर मिली। वहीं उनका नौकर फरार है। पुलिस ने डीजी के शव को पीएम के भेज दिया है। इधर मंगलवार सुबह आतंकी संगठन टीआरएफ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
गल रेतकर की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल की घर में ही गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि डीजी के घर में रहने वाले फरार नौकर यासिर की तलाश शुरू कर दी है। डीजी जेल हेमंत लोहिया जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाड़ा में रहते थे।