रायपुर. अंजान युवती से वाट्सएप पर दोस्ती करना एक शादीशुदा युवक को महंगा पड़ गया। युवती ने चैटिंग करते हुए युवक से दोस्ती की। फिर वीडियो कॉल करके बातें करने लगी। इसी दौरान उसने युवक की अश्लील क्लीपिंग बना ली। फिर उसे यूट्यूब व सोशल मीडिया में वायरल की धमकी देने लगी। युवक शादीशुदा था। वह घबरा गया। युवती ने उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगना शुरू कर दिया।
युवती के एक साथी मुंबई क्राइम बांच का इंचार्ज बनकर युवक को फोन करने लगा। इससे डरकर युवती और उसके साथियों को 1 लाख 79 हजार रुपए से अधिक राशि दे दिया। इसके बाद भी पैसों के लिए धमकियां कम नहीं हुई। पीडि़त युवक ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ऐसे फंसा युवक को
पुलिस के मुताबिक टिकेश्वर चंद्राकर निजी फर्म में कंप्यूटर ऑपरेटर है। 29 सितंबर की रात करीब 8 बजे दिल्ली की प्रियंका गुप्ता ने टिकेश्वर को वाट्सएप मैसेज किया। टिकेश्वर ने भी मैसेज किया। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप चैटिंग होने लगी। दोनों के बीच कई तरह की बातें हुईं। इसके बाद युवती ने उसे वीडियो कॉल किया। दोनों के बीच वीडियो कॉल में बातचीत हुई। कुछ देर बाद युवती ने टिकेश्वर को वीडियो क्लीपिंग भेजा। इसमें वह कुछ अश्लील हरकते करते हुए नजर आ रहा था।
युवती इस वीडियो को यूट्यूब और सोशल मीडिया में वायरल करके बदनाम करने की धमकी देने लगी। इसे रोकने के लिए रुपए मांगने लगी। फिर दूसरे दिन मुंबई क्राइम ब्रांच के कथित इंचार्ज विक्रम राठौर ने युवक को फोन करके धमकाया कि तुम्हारा वीडियो यूट्यूब में अपलोड हो गया है। इसे हटाने के लिए यूट्यूबर राहुल शर्मा से बात कर लो। उसने राहुल का नंबर दिया। इसके बाद राहुल ने वीडियो हटाने के नाम पर टिकेश्वर से अलग-अलग बैंक खातों में 1 लाख 79 हजार 500 रुपए जमा करवाया। इसके बाद भी लगातार धमका रहे थे। बाद में टिकेश्वर को ठगी के खेल का पता चला। उसने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत की।