भिलाई। बीएसपी प्रवर्तन विभाग के कर्मचारियों को हाथ पैर तोड़ देने की धमकी मिली है। दरअसल बीएसपी कर्मी सड़क चौड़ी करण के काम में लगे थे और इस दौरान रास्ते में आने वाले बेजा कब्जों को तोड़ा जा रहा था। इस बीच इन कर्मचारियों को धमकी मिलने की बात सामने आई है। इस मामले बीएसपी बीएसपी प्रबंधन द्वारा भिलाई नगर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा सिविक सेंटर दो प्रमुख पहुंच मार्ग का चौड़ी करण किया रहा है। इस दौरान इस मार्ग पर आने वाले बेजा कब्जों को भी तोड़ा जा रहा है। यहां पर नन्हें चाय की स्टॉल है। यहां पर बड़ी संख्या में वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा यहां पर बेजा कब्जों को हटाने नोटिस दिया गया था। इसके बाद इन कर्मचारियों को धमकियां मिल रही हैं।
शनिवार को बीएसपी प्रवर्तन विभाग द्वारा सिविक सेंटर में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान कई लोगों ने कार्रवाई का समर्थन किया लेकिन कुछ इसके विरोध में दिखे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीएसपी कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों को अपाहिज करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में प्रवर्तन विभाग के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बीएसपी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया और इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है। फिलहाप पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।