भिलाई. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर शनिवार को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बुजुर्गों को अचानक पार्क पहुंचकर सरप्राइज दे दिया। सिविक सेंटर मॉन्यूमेंट पार्क में एसपी ने वहां व्यायाम करने आए बुजुर्गों से चाय पर चर्चा की। साथ गुलाब का फूल भेंटकर उनका सम्मान भी किया। एसपी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवाद के माध्यम से बुजुर्गों की शिकायतें सुनकर त्वरित निराकरण करने की कोशिश करें। उन्होंने बुजुर्गों के साथ अपना मोबाइल नंबर भी
शेयर किया।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
शिकायतें भी सुनी
शहर के वरिष्ठ जनों से पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा स्वयं संवाद कर उनकी शिकायतें सुनी और शिकायतों के निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात सभी वरिष्ठ जनों के साथ चाय पर चर्चा कर वरिष्ठ जनों ने अपना अनुभव साझा किया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कहा गया कि वरिष्ठ जनों का अनुभव समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। आपके द्वारा सुझाए गए सभी विचारों को अमल कर शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। एक वृद्ध जन को सुबह सैर के दौरान गिर जाने पर चोट लगने पर तुरंत डायल 112 के जवानों के द्वारा फस्र्ट एड की सुविधा उपलब्ध करा कर, मरहम पट्टी किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी थाना भिलाई नगर राजेश साहू, थाना प्रभारी थाना भिलाई भट्टी केके कुशवाहा, रक्षा टीम सहित जवान मौजूद रहे।