श्रीकंचनपथ, डेस्क। जिंदगी से तंग एक 30 साल की मॉडल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना मुंबई के अंधेरी इलाके की है। यहां के चार बंगला इलाके के होटल में पंखे से लटकती मॉडल की लाश मिली। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मॉडल ने होटल में कमरा लिया था और दूसरे दिन उसने फांसी लगा ली। वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मॉडल आकांक्षा मोहन ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल मैनेजर ने बताया कि बुधवार दोपहर को मॉडल ने होटल में कमरा लिया। रात का डिनर ऑर्डर किया। रूम बॉय ने होटल के कमरे में डिनर पहुंचा दिया। इसके बाद सुबह मॉडल ने न तो ब्रेक फास्ट ऑर्डर किया और न ही लंच। इसके बाद होटल के वालों ने रूम के पास जाकर बेल बजाई और आवाज भी लगाई लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

पुलिस पहुंची तो खुला दरवाजा
इसके बाद होटल प्रबंधन ने वर्सोवा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मास्टर चाबी से दरवाजा खुलवाया। अंदर देखा तो मॉडल की लाश फंखे से लटक रही थी। पुलिस ने मॉडल के शव को उतरवाकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मॉडल ने लिखा कि क्षमा करें, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. किसी को परेशान ना करें. खुश नहीं हूं, शांति चाहिए बस। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
