बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तीन छात्राओं के अपहरण से हड़कंप मच गया है। परीक्षा देने के नाम से स्कूल गई छात्राएं घर नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है। वहीं छात्राओं के परिजनों को बुरा हाल है। मामला बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
तखतपुर पुलिस के अनुसार तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली तीन छात्राएं 27 सितंबर से लापता हैं। 27 सिंतबर की सुबह 9 बजे वे परीक्षा दिलाने स्कूल के लिए निकली थी उसके बाद नहीं लौटी। इसके बाद परिजनो ने छात्राओं की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन स्कूल भी पहुंचे लेकिन पता चला कि छात्राएं स्कूल गई ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि तीनों छात्राएं 27 को स्कूल के लिए निकली और तभी से लापता है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल का बयान भी लिया गया। स्कूल के प्राचार्य विजयेंद्र देवांगन ने बताया कि 27 को उक्त तीनों छात्राएं स्कूल ही नहीं पहुंचीद। फिलहाल साइबर सेल की मदद से छात्राओं की तलाश की जा रही है।