रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरिज के सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। बारिश के कारण बुधवार को रोका गया मैच गुरुवार दोपहर बाद फिर शुरू हुआ। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। इरफान पठान छक्के के साथ भातर को जीत दिलाई। गुरुवार को होने वाले श्रीलंका व वेस्टइंडीज के मैच विजेता से एक अक्टूबर को भारत भिड़ेगा।
बुधवार को 17 ओवर के बाद रोका गया मैच आज फिर से शुरु हुआ। आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर शेन वाटसन ने 21गेंद पर 30 रन, व डोलन ने 35 रन बनाये। विकेट कीपर बल्लेबाज बेन डंक ने 46 रन बनाए। इन पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया 171 रन बनाने में कामयाब हुआ। जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज नमन ओझा के 90 रनों की मदद से पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इरफान ने कराई मैच में वापसी
लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को सचिन के रूप में पहला झटका लगा। सचिन ने 10 रनों की पारी खेली। सचिन के आउट होने के बाद सुरेश रैना 10 व युवराज सिंह 15 भी जल्द आउट हो गए। इसके बाद युसुफ पठान स स्टूवर्ट बिन्नी की कुछ खास नहीं कर पाए। एक छोर पर नमन ओझा भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखे हुए थे। इसके बाद मैदान में आए इरफान पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिला दी। इरफान ने 12 गेंद पर 37 रनों की धमाकेदार पारी खेली।





