भिलाई। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिलेशन का दौर थमता नहीं दिख रहा है। एक के बाद एक ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। ताजा मामले में रेलवे ने 30 सितंबर को तीन ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रद्द ट्रेनों में आजाद हिंद एक्सप्रेस व साउथ बिहार एक्सप्रेस तक शामिल है। 30 सितंबर को इन ट्रेनों में यात्रा का प्लान बनाने वालों को मायूसी होगी। क्योंकि अभी इतना समय भी नहीं है कि इस रूट पर दूसरे ट्रेन में यात्रा के लिए आरक्षण मिल सके।
मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों को रैक के अभाव में कैंसल किया गया है। रैक नहीं मिलने के कारण 30 सितम्बर को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 सितम्बर को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसके अलावा एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस भी 30 सितंबर को रद्द रहेगी।