राजनांदगांव. मोहारा शिवनाथ नदी में 24 सितंबर को युवक की खून से लथपथ लाश मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्यारे कोई और नहीं बल्कि युवक के ही 3 दोस्त निकले। जिसमें एक अपचारी नाबालिग भी शमिल है। दरअसल मां के साथ अवैध संबंध के शक में मृतक अपने दोस्तों को धमकी देता था। रोज-रोज की धमकी से तंग आकर उसके चार दोस्तों ने मिलकर पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव नदी में फेक दिया। मंगलवार को
पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रमेश साहू उर्फ पिन्टू खपट्टा और उसके साथी जावेद खान, दीप सिंह राजपूत और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे तीनों संदिग्ध
24 सितम्बर को मृतक आदित्य सौदागर की लाश मोहारा शिवनाथ नदी में खून से लथपथ हालत में मिली थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा में तीन युवक दिखे। जिसमें बीच में बैठा युवक अचेत अवस्था में दिखा। फिर पुलिस उक्त वाहन में सवार संदेहियों की तलाश कर हिरासत में ले कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों मे हत्या करना कबूल कर लिया। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरोपी रमेश साहू उर्फ पिन्टू खपट्टा के भाई मुकेश का मृतक आदित्य उर्फ गोविन्दा के घर में आना-जाना था।
गोली मारकर की हत्या
मृतक आदित्य अपनी मां के साथ मुकेश अफेयर होने का शक करता था और आरोपी रमेश उर्फ पिन्टू खपट्टा को उसके साथी जावेद खान, दीप सिंह राजपूत व अपचारी बालक के सामने मृतक धमकी देता था कि तेरे भाई को समझा देना मेरी मां से दूर रहे वरना जान से मार दूंगा। रोज रोज की धमकी से तंग आकर रमेश उर्फ पिन्टू खपट्टा ने मृतक आदित्य को जान से मारने का मन बना लिया और योजना में अपने साथियों को शामिल कर लिया। 23 सितम्बर की रात्रि पौने 11 बजे मृतक आदित्य को योजना के मुताबिक आरोपियों ने बख्तावर चाल गली नम्बर-1 में पिन्टू खपट्टा के घर के पास ले जाकर आरोपी पिन्टू खपट्टा ने गोली मार दिया। फिर पिन्टू खपट्टा और जावेद खान दोनो मिलकर मृतक के शव को दीप सिंह राजपूत के स्कूटी में ले जाकर मोहारा नदी में फैक दिया।
