गरियाबंद. 50 फीट गहरी खाई में 20 साल की युवती की संदिग्ध लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना जिले के पांडुका और छुरा थाना सीमा क्षेत्र का है। मंगलवार सुबह जतमईघाट के नीचे गद्दे और कम्बल में लिपटी लगभग 20 वर्षीया युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से 50 फीट गहरी खाई से युवती के शव को बाहर निकाला। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस ने बताय कि लाश 3 से 4 दिन पुरानी है। जिसे गद्दे और कम्बल में लपेटकर ऊपर से गमछा में तीन बार लपेटा गया है। प्रथम दृष्या रेप के बाद मर्डर का मामला दिख रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बदबू से परेशान राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
रास्ते से गुजरने वाले लोगों को तेज बबदू का आभास हुआ। गद्दे मेें लिपटे शव का पैर स्पष्ट दिख रहा था। किसी तरह मामले की जानकारी मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों को हुई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।मौके पर छुरा थाना प्रभारी अपने टीम के साथ पहुंच गए। घटना छुरा और पांडुका दोनों थाना के सीमा में होने के कारण पेंच फंसा था। जिस पर गरियाबंद एसडीओपी ने घटना की जांच की जिम्मेदारी पांडुका थाना प्रभारी को दी। जब गद्दा को खोला गया शव में कीड़े पड़ गए थे। जिस गद्दे के ऊपर चादर लपेटा गया था उसमें अब्दुल रज्जाक रुई वाला सक्तीबाजार, अश्वनी नगर, रायपुर लिखा हुआ है।