भिलाई। इन दिनों नवरात्री की धूम मची हुई है । और नवरात्री आते ही माता के रूप में फ़ोटो शूट कराने का नया ट्रैंड भी बना चूका है। नवरात्री आते ही छत्तीसगढ़ के कलाकार माता के रूप में श्रृंगार करके फ़ोटो शूट कराने लग जाते है और इंस्टाग्राम में पोस्ट भी करते है।
पुरे छत्तीसगढ़ से कलाकार माता के रूप में श्रृंगार करके फ़ोटो शूट कराने के इस ट्रैंड में में शामिल है। फ़ोटो के साथ-साथ इंस्टाग्राम में वीडियो भी पोस्ट करते है।
इन कलाकरो ने कराया माता के रूप में फोटो शूट…
नवरात्री में माता का रूप का श्रृंगार करके फोटो और वीडियो शूट में छत्तीसगढ़ के कलाकार अनिकृति चौहान, इशिका यादव, रीतिका यादव, काजल श्रीवास, पूजा साहू, मेघा साहू, तृप्ति सिन्हा और धनलक्ष्मी साहू सहित अन्य कलाकार भी शामिल है।