जांजगीर-चांपा. जिले के कोटमीसोनार के कर्रानाला डेम में फिर एक 6 फीट का गमरमच्छ ग्रामीणों के चंगुल में फंस गया। दरअसल यह मगरमच्छ डेम से बाहर आकर गांव की गलियों में घूम रहा था। ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी और रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर डेम में शिफ्ट किया गया।
क्रोकोडाइल पार्क में शिफ्ट किया
ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर जहां मगरमच्छ का संरक्षण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आज भी कई जगह मगरमच्छ को देखने में मिल जाता है। हर बार की तरह गुरुवार को कोटमीसोनार के कर्रानाला बांध के किनारे मगरमच्छ विचरण कर रहा था। लोगों की सूचना के बाद सीताराम महाराज और उनके कुछ साथियों ने तत्काल पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ को क्रोकोडाइल पार्क में शिफ्ट किया गया।
सीताराम के बुलावे पर आ जाते हैं मगरमच्छ
ये वही सीताराम महाराज हैं जिनके बुलाने से क्रोकोडाइल पार्क के मगरमच्छ दौड़े चले आते हैं। हाल ही में सीताराम महराज की फोटो देश के प्रतिष्ठित मैग्जीन में भी प्रकाशित हुई है। इनके इस काम की सराहना की जाती है।