भिलाई। पावर हाउस स्थिति CSPDCL के ऑफिस में घुसकर महिला अफसर से बेहुदगी करने वाले पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ भट्टी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। भट्टी पुलिस ने इस मामले में पंप संचालक के खिलाफ अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पंप संचालक के खिलाफ भट्टी पुलिस ने धारा 186 शासकीय कार्य में बाधा, धारा 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
बता दें 20 सितंबर को भिलाई पावर हाउस स्थित CSPDCL दफ्तर की महिला अफसर व उनकी टीम ने अंबेडकर चौक पर संचालित को-ऑपरेटिव सोसायटी पेट्रोल पंप की बजली काट दी थी। पंप संचालक पर कई माह का बिजली बिल बकाया था जो कि पंप संचानक द्वारा नहीं पटाया जा रहा था। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां का लगभग 80 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था।
बिजली काटने से नाराज पंप संचालक बृजेश शर्मा CSPDCL के ऑफिस पहुंचे और यहां की महिला अफसर व उनकी टीम से अभद्रता शुरू कर दी। यही नहीं बृजेश शर्मा ने महिला अफसर को देख लेने की धमकी भी दी। इकसे बाद महिला अफसर ने साथी कर्मियों के साथ जाकर भट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि महिला अफसर की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और पंप संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।