रायपुर। राजधानी रायपुर में गे कपल के लिप-लॉक पर बवाल मच गया है। भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए राजधानी में हुए इस कार्यक्रम की निंदा की है। वहीं इस मामले में LGBTQ समुदाय के सदस्यों ने कहा कि इसमें अश्लीलता नहीं बल्कि उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्हें भी समाज में समान रूप से जीने का हक मिलना चाहिए। यह पूरा बवाल कार्यक्रम से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ है।
बता दें रविवार को राजधानी रायपुर में LGBTQ समुदाय का एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में देशभर के ट्रांसजेंडर, लैसबियन गे, और बायसेक्सुअल लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम का मकसद इस वर्ग के लोगों के प्रति समाज में एक जागरुकता लाना था। कार्यक्रम तेलीबांधा में हुआ और इसके लिए यहां पर एक स्टेज भी बनाया गया। समुदाय के लोग नाच गाना कर रहे थे इस दौरान एक गे कपल ने एक दूसरे को किस करने लगे।
कार्यक्रम तो हो गया लेकिन इस कपल किसिंग का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इस कार्यक्रम को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस तरह के कार्यक्रम को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वे किसी भी समाज के संवैधानिक अधिकारों का विरोध नहीं करते लेकिन इस तरह सार्वजनिक तौर कपल किसिंग का समाज पर गलत असर पड़ता है। खुलेआम सड़क पर अश्लीलता फैलाई जा रही है।
वहीं इस आयोजन से जुडे लोगों ने लिप लॉक का बचाव किया है। अपने बयान में आयोजकों ने बताया कि गे कपल का किस अश्लील नहीं था वे अपनी भावनाओं का प्रदर्शन कर रहे थे। यह कार्यक्रम ऐसे लोगों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के लिए अयोजित किया गया था। गे कपल अपने प्यार का इजहार कर रहे थे इसे अश्लीलता का नाम देना उचित नहीं है। बता दें राजधानी में यह आयोजन मितवा समिति और क्वीरगढ़ द्वारा किया गया था।