भिलाई। नगर निगम भिलाई के पांच जोन के सफाई कर्मियों ने निगम मुख्यालय में हल्लाबोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने नेहरू भवन सुपेला से पैदल मार्च निकाला और निगम गेट के पास पहुंचकर सफाई ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों की मांग है कि उन्हें समय पर वेतन मिले और ईएसआई की पर्ची व पीएफ अकाउंट में बराबर रुपए जमा होना चाहिए।
बता दें नगर निगम भिलाई के सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। हर माह इनका वेतन समय पर नहीं मिलता जिससे इनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। इसे लेकर लगातार सफाई कर्मियों के पक्ष में श्रमिक नेता प्रदर्शन करते रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पांच जोन के सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पैदल मार्च करने के साथ निगम के खिलाफ नारेबाजी की। निगम के गेट के सामने पहुंचकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया।
समय मिले सफाई कर्मियों को वेतन
श्रमिक नेता जय प्रकाश नायर ने कहा कि निगम में सफाई कर्मियों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जब से नया ठेकेदार आया है सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। दो-दो माह का वेतन पेंडिंग है। वेतन की मांग करने पर बिल रुके होने का बहाना किया जाता है। जय प्रकाश नायर ने कहा कि न तो सफाई कर्मियों का पीएफ का पैसा जमा हो रहा है और न ही ईएसआई की पर्ची मिल रही है। इसके कारण सफाई कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।