सरगुजा। रविवार देर रात मिनी ट्रक व कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही एक महिला सहित दो की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्स्पताल पहुंचाया। यह घटना छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग की है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात ग्राम गुमगा के पास मिनी ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। उदयपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे का कारण कार चालक की लापरवाही है। कार चालक ने तेज रफ्तार से सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महिला सहित दो की मौत हो गई है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
उदयपुर पुलिस ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे। सभी ग्राम तारा के रहने वाले हैं। अंबिकापुर से तारा की ओर लौट रहे थे इस दौरान ग्राम गुमगा के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गए। कार में दो लोग सामने और दो पीछे बैठे थे। ठोकर से कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गय। कार के सामने सीट में बैठे चालक व महिला की मौत हो गई। वहीं पीछे की सीट पर बैठे दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।