भिलाई. सुपेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के कम्प्यूटर रूम में शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। गुरुवार रात करीब 9 बजे हुए इस हादसे की खबर लगते ही पूरा स्टाफ भागता हुआ स्कूल पहुंचा और सभी ने मिलकर रेती के सहारे आग बुझाई। इस आग से यहां रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर, फ्रीज और फर्नीचर सबकुछ जलकर राख हो गए। प्राचार्य राजेश चटर्जी ने बताया कि इस आग से करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में शिक्षकों के साथ बच्चे भी लगे रहे।
बड़ा हादसा टला
प्राचार्य चटर्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले इस कमरे में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। हाल ही में उसे लैब भेजा गया था। अगर वह सिलेंडर भी यहां होते तो निश्चित ही बड़ा हादसा होता और स्कूल के पीछे लगे घरों तक भी आग पहुंच सकती थी।
महापौर भी पहुंचे
प्राचार्य राजेश चटर्जी ने घटना की खबर पुलिस को दी थी, जिसके बाद भी फायर बिग्रेड भी नहीं पहुंची। इसी बीच शिक्षकों और स्कूली बच्चों ने मिलकर रेती के जरिए आग बुझा दी थी। घटना की खबर उन्होंने महापौर नीरज पाल को भी दी थी, जिसके बाद वे भी वहां पहुंचे थे।
काम नहीं आई फायर सेफ्टी
स्कूल में फायर सेफ्टी के लिए फायर सिलेंडर लगे हुए थे, जिसका उपयोग स्कूल स्टॉफ कर ही नहीं पाया। शिक्षकों की मानें तो यह फायर सेफ्टी का सिलेंडर किसी को चलाना ही नहीं आता है। न ही किसी ने इसे चलाना सीखा। जब आग बुझाने के लिए सब पहुंचे तो स्कूल में रखी रेत के सहारे ही आग बुझाई गई।