बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लोगों से हिंदी में बातचीत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती, लेकिन वो अपने विचार हिंदी में सबके सामने रखना पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को ये भी समझाया कि ऐसा नहीं है कि अगर किसी को इंग्लिश नहीं आती तो उन्हें लाइफ में सफलता भी नहीं मिल सकती है।
पंकज ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘इसके पीछे माइंडसेट ये होता है कि अगर आपको सक्सेस पानी है तो आपको अंग्रेजी आनी चाहिए वर्ना आप फेल हो जाओगे। लोगों को लगता है कि इंग्लिश एलीट की भाषा है जबकि वो कोनिकल लैंग्वेज है। कूल और एजुकेटेड लगने के लिए वो क्राइटेरिया बन गया है। लोगों को लगता है कि अंग्रेजी बोल रहा है तो पढ़ा-लिखा होगा।
पंकज ने आगे कहा, ‘लैंग्वेज केवल कम्युनिकेशन का एक तरीका है न कि किसी के पास कितना ज्ञान है, इसका एक पैरामीटर नहीं है। वो हैंगओवर हट जाना चाहिए।
पंकज ने साल 2004 में फिल्म ‘रन से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्हें बेहद छोटा सा रोल मिला था। फिल्मों के अलावा पंकज कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें पहली बार साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर से इंडस्ट्री में असली पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में बैक टू बैक दमदार परफॉर्मेंस दी हैं। पंकज इस समय ‘क्रिमिनल जस्टिस और ‘मिर्जापुर 3 के नए सीजन की शूटिंग में बिजी हैं।