राजनांदगांव। शासकीय डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के प्राचार्या डॉण् बीएन मेश्राम के मार्गनिर्देशन में विगत 2 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोण् केआर ठाकुर के सहयोग से महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गाय। महाविद्यालय से विशाल रैली निकाली गयी जिसमें पानी टंकी होते हुए फौवारा चौंक बाजार एरिया होते हुए बस स्टैंड तक बस स्टैंड में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा एड्स जागरूकता का संदेश नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। रैली महाविद्यालय में पहुंचकर मैदान में एड्स का मोनों बनाया गया। इस अवसर महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का विषय.एड्स से बचाव में प्रथम स्थान भारती साहू बीएससी तृतीय वर्षए द्वितीय अमन सोनवानी बीए भाग.एक बना। भाषण प्रतियोगिता का विषय-एड्स की जानकारी ही बचाव है उसमें छात्रों ने एड्स संक्रमित होने के कारण तथा एड्स के बचाव के बारें में बताया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमेश कुमार बीएससी तृतीय द्वितीय जय प्रकाश बीएससी तृतीय वर्ष रहें। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रध्छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.बी महोबिया, डॉ, के धमगाये, प्रो सी के साहू, प्रो जी के नेताम, प्रो रेणुका ठाकुर, अतिथि व्याख्याता सोहन लाल साहू, आशा वर्मा, प्रतिमा मेश्राम, रूही चंदाने, गजेन्द्र साहू, योगेन्द्र देवांगन, नूतन साहू, सेवती साहू, खोमुदास हिरवानी, राकेश वर्मा, ईश्वर लाल खरे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
…………….
अम्बेडकर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस मनाया गया
Leave a comment