होटल, मैरिज पैलेस सहित बड़े दुकानों और छोटे ठेला, खोमचा से कचरा कलेक्शन प्रारंभ कर दिया गया है
सभी से अपील है कि अपने दुकानों का कचरा निगम की कचरा गाड़ी को ही देवें

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के समस्त 217 बड़े होटल, बासा, मैरिज हाल, रेस्टारेंट, मिष्ठान भंडार से यूजर्स चार्ज लेने डिमांड तैयार किया जा रहा है। नगर पालिक निगम दुर्ग शासन के दिशा निर्देश व स्वीकृत दर अनुसार सभी से मासिक चार्ज लेगा। नगर पालिक निगम दुर्ग शहर के सभी होटल, दुकान, मैरिज हाल व छोटे दुकानदारों से कचरा कलेक्शन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त इंद्रजीत बर्मन की पहल और सक्रियता से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने शहर के समस्त वार्ड क्षेत्रों में स्थित बड़े होटल, बासा, मैरिज हाल, रेस्टारेंट, मिष्ठान भंडार का सर्वे कराया गया। इसके साथ ही दोपहर के बाद चैक चैराहों में सड़कों के किनारे ठेला, खोमचा आदि लगाकर व्यवसाय करते हैं जिन्हें भी ताकिद कर दी गई है कि उनके व्यवसाय से निकलने वाले कचरों को एकत्र कर रखेगें, निगम की कचरा गाड़ी उनके एकत्र कचरों को लेकर जाएगें। विभाग से मिली जानकारी अनुसार चार टाटा एस गाड़ी कचरा कलेक्शन के लिए लगाया गया है। सुबह और शाम के समय दो पालियों में निर्धारित जगहों से कचरा एकत्र कर रहे हैं। रुट चार्ट के तहत् एक गाड़ी पटेल चैक से पुराना बस स्टैण्ड होते हुये स्टेशन रोड में ग्रीन चैक से रेल्वे स्टेशन के आगे तक, दूसरी गाड़ी पूरा इंदिरा मार्केट, मान होटल एरिया, फूल बाजार, गांधी चैक आदि क्षेत्र, तीसरी गाड़ी मालवीय नगर चैक के आस-पास से लेकर नया बस स्टैण्ड परिसर, उतई टेम्पो स्टैण्ड तथा चैथी गाड़ी महिला समृद्धिबाजार, जिला जेल से लेकर पद्मनाभपुर होते हुये महाराजा चैक, से पोटिया चैक, व पुलगांव चैक तक क्षेत्र में कचरा गाड़ी चलाया जा रहा है।
विभाग से मिली जानकारी अनुसार रेल्वे स्टेशन एरिया के होटल व्यवसायियों द्वारा दुकान का वेस्ट एकत्र कर रखते थे और रेल्वे के बाउण्ड्रवाल किनारे कचरा फेक जाते थे। आयुक्त द्वारा सीधे दुकानों से कचरा लेने की व्यवस्था करने के बाद दिवारों में वाल राईटिंग कर समझाईश दी गई है कि किसी के भी द्वारा कचरा फेके जाने उनसे 5000 रु0 तक जुर्माना वसूल किया जावेगा। आज एैसे ही रेल्वे स्टेशन के समील तुलिस होटल के द्वारा सर्किट हाउस के पीछे होटल का वेस्ट सड़क किनारे डाल दिया गया था। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कचरा फेकने वाले की पता उन्हें समझाईश दी गई तथा होटल संचालक से 2000 रु0 जुर्माना लिया गया। उन्होंने बताया कि बड़े होटल, बासा, मैरिज हाल, रेस्टारेंट, मिष्ठान भंडार के अलावा दोपहर के समय ठेला, खोमचा लगाने वालों की गिनती की जा रही है पहचान किया जा रहा है जिसके बाद उनके नाम का भी डिमांड तैयार होने के बाद उनसे यूजर्स चार्ज ली जाएगी। आयुक्त ने शहर के समस्त व्यवसायियों से अनुरोध कर कहा है कि आपके शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए आपको भी सहयोग करना होगा। अतः आपके दुकानों से निकलने वाले कचरों को यहाॅ-वहाॅ न फेकें, निगम की कचरा गाड़ी को ही कचरा देवें। यदि निगम की कचरा गाड़ी जो दो पालियों में चलाया जा रहा है वह नहीं आता है तो आप जिला समन्वयक अभिनंदन यादव मो0 नंबर 8076856534 से संपर्क कर भी सूचना दे सकते हैं।