जगदलपुर. शराब दुकान में साढ़े दस लाख की चोरी से हड़कंप मच गया है। घटना जगलदपुर शहर के गीदम रोड स्थित शराब दुकान की है। यहां दुकान के लॉकर में रखे 10 लाख 66 हजार 710 रुपए पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब सोमवार को सेल्समेन ने दुकान खोला। वहां सामान बिखरे हुए मिले वहीं लॉकर भी खुला हुआ मिला। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सीसीटीवी कैमरा साथ ले गए चोर
साढ़े दस लाख रुपए की चोरी से पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी जितेन्द्र मीणा ने पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे के डीव्हीआर भी अपने साथ लेकर गए नियम के अनुसार शराब बिक्री की रकम हर दिन बैंक में जमा करना जरूरी होता है। सेल्समेन ने बताया किदो दिन बैंक की छुट्टी होने से वह पैसा जमा नहीं कर पाया।
तीन दिन का पैसा रखा हुआ था लॉकर में
पुलिस के मुताबिक लोचन साहू उम्र 30 निवासी धमतरी, इस शराब दुकान का मुख्य सेल्समेन है। जिसने सोमवार की सुबह चोरी होने की सूचना बोधघाट थाना में दी। लोचन ने बताया कि वह विगत ढाई वर्षों से मुख्य सेल्समेन का काम करता है। दुकान हर दिन सुबह 9 बजे खोली जाती है और रात 10 बजे बंद करते हैं। शराब बिक्री का हिसाब करके बैंक में रुपए भी जमा करते हैं लेकिन पिछले सप्ताह शुक्रवार को शराब बिक्री के बाद 2 लाख 82 हजार 120 रुपए जमा हुए थे। शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी थी। ऐसे में शनिवार को भी 3 लाख 3 हजार 950 रुपए की शराब और रविवार को 4 लाख 80 हजार 640 रुपए की शराब बिक्री हुई थी। इन तीन दिनों में शराब की कुल रकम 10 लाख 66 हजार 710 रुपए जमा हो चुके थे। जिसे सोमवार को बैंक खुलने पर जमा करना था। स्टाफ के सामने रुपए गिनने के बाद रविवार की रात दुकान बंद करके सभी अपने घर चले गए। अगले दिन सोमवार को लॉकर में रखी रकम चोरी हो चुकी थी।