भिलाई. दिवाली से पहले बीएसपी ठेका श्रमिकों को बोनस देने और वेतन वृद्धि की मांग करते हुए 14 सितंबर को हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू धरना प्रदर्शन करेगा। धरना प्रदर्शन से पहले सीटू के पदाधिकारियों ने बीएसपी मेनगेट और बोरिया गेट में पर्चा बांटकर बीएसपी नियमित और ठेका श्रमिकों को शामिल होने का आव्हान किया। बुधवार को सुबह 9 बजे से इक्यूपमेंट चौंक (मुर्गा चौक)सेक्टर -1 में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पर्चा के माध्यम से किया जागरूक
सीटू के पदाधिकारियों ने बताया कि बीएसपी ठेका श्रमिकों को बोनस अधिनियम उनके अधिकारों की जानकारी पर्चा के माध्यम से देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है बोनस कब कैसे भुगतना किया जाना है। सारी गणना के साथ पर्चा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि ठेका श्रमिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। इस पर्चा वितरण के दौरान हिंदुस्तान इस्पात ठेका के पदाधिकारी शान्तनु मारकाम, सुबलु वेंकट, यूएस पुरामे, तुहेन्द्र सिंग, योगेश सोनी, अरुणा , रूपेंद्र, नागेश, नीरज , विकास गायकवाड़, झब्बू साहू, संजू सहित अन्य लोग शामिल थे।