मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में गौ हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार को पुलिस ने गाय काटने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गाय के सिर, चारों पैर और दूसरे अंगों को जब्त कर लिया है। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने बताया कि, मुस्लिम कब्रिस्तान मोहल्ले के वार्ड नंबर 4 का रहने वाला परिवार जिस हथियार से गाय को काट रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। इधर गौ हत्या का मामला सामने आते ही हिंदू संगठन ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
एक आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस ने खुर्शीद, शहाना और रिजवाना को हिरासत में ले लिया है, वहीं बेटा अशरफ फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर थाने के बाहर पहुंचकर स्थानीय लोग घटना का जमकर विरोध कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है। ये परिवार पिछले 2-3 सालों से यहां रह रहा है।
ऐसे आया मामला सामने