भिलाई. नेशनल हाइवे पर बन रहे फ्लाई ओवर की वजह से सुपेला चौक में हो रही दिकक्तों को देखने नेशनल हाइवे अथॉरटी ऑफ इंडिया के अधिकारी यहां पहुंचे। एनएचएआई के अधिकारी और निर्माण कंपनी के सुरवाइजर ने कहा कि ढाई महीने बाद फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सुपेला चौक के अगल-बगल का रास्ता दो अक्टूबर के पहले खोल दिया जाएगा। दरअसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरूण सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर ने शिकायत की थी।

कलेक्टर से की थी शिकायत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरूण सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुपेला चौक के बंद होने के कारण नेशनल हाइवे में काफी दिक्कतें हो रही है। सड़क की स्थिति भी खराब है। उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर का काम चल रहा है, लेकिन सर्विस रोड़ का मैंटेनेस और वहां की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी निर्माण कंपनी की ही होती है। उन्होंने बताया कि वे सड़क की दिकक्तों को लेकर कलेक्टर के पास ज्ञापन देने गए थे। तभी कलेक्टर मीणा ने एनएचए के अधिकारी पीपरी से बात कर टीम भेजने की बात कही।

संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
अरूण सिंह सिसोदिया की शिकायत के बाद मंगलवार दोपहर को एनएचए के अधिकारी गोविंद अहिरवार, निर्माण कंपनी के अधिकारी देवांगन और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अरूण सिंह सिसोदिया ने चौक का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति देखी। एनएचए के अधिकारी ने बताया कि नवंबर तक फ्लाई ओवर का काम पूरा होने की उम्मीद है, साथ ही 2 अक्टूबर के पहले सुपेला चौक के दोनों किनारों के शेड खोल दिए जाएंगे ताकि यातायात में दिक्कत न हो।