दुर्ग. दुर्ग जिले में घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी इंद्रा मनोचा को निलंबित कर दिया है। महिला पटवारी के द्वारा बार-बार रिश्वत मांगने से तंग आकर पीडि़त युवक ने इस घटना का ऑडियो और वीडियो बनाकर कलेक्टर से शिकायत की थी। साक्ष्य पर प्रस्तुत किए गए वीडियो और ऑडियो क्लिप को देखकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके पहले गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भिलाई के जामुल में पदस्थ एक और पटवारी को 6 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। पटवारी की शिकायत पीडि़त ने एसीबी रायपुर में की थी।
पहले भी सस्पेंड हो चुकी है पटवारी
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग तहसील में पदस्थ महिला पटवारी रिश्वत मांगने के आरोप के चलते पहले भी सस्पेंड हो चुकी है। इसके बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आई है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वस्तुस्थिति का संज्ञान लिया और तुरंत दोषी पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने शासकीय कर्मचारियों को दी चेतावनी
महिला पटवारी को निलंबित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्य को कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासकीय कर्मचारी व प्रशासनिक अमला आमजन की सेवा के लिए है। इसलिए प्रत्येक शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह आम नागरिकों को सेवा बिना किसी बाधा के मुहैया कराए और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण करें। भ्रष्ट कर्मियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।