भिलाई. सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेना की अग्निवीर योजना के तहत पहली बार थल सेना भर्ती रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन नवा रायपुर में 13 से 22 नवंबर तक किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन 5 अगस्त से 3 दिसम्बर तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट में जाकर किया जा सकता है।
इन पदों पर होगी भर्ती
अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है। इस भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक ट्रेड मैन के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक
इसी प्रकार सैनिक लिपिक पद के लिए कला व वाणिज्य या फिर विज्ञान में 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के मध्य होना चाहिए। थल सेना भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए भारतीय थल सेना की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।