भिलाई. थानेदारों के ढुलमुल रवैये और लगातार मिलती शिकायतों के बाद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने चार थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। बुधवार को जारी आदेश में चार थानेदारों को तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़कर नई जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया। एसपी ने खुर्सीपार टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी को वैशाली नगर थाना की जिम्मेदारी दी है। वहीं लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहे वैशाली नगर टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव को खुर्सीपार की जिम्मेदारी दी है।
आठ पुलिसकर्मियों का किया तबादला
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने निरीक्षक से लेकर एसआई तक 8 लोगों का तबादला किया है। कई एसआई को नई जिम्मेदारी भी दी। अंजोरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधांशु बघेल अब कुम्हारी थाना संभालेंगे। उपनिरीक्षक पवन देवांगन को सुपेला से अंजोरा चौकी की जिम्मेदारी दी है। इसमें टीआई राजकुमार लहरे को थाना पाटन की जिम्मेदारी दी है। उपनिरीक्षक राजीव मिश्रा को भिलाई नगर से पद्मनाभपुर चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा है। वहीं कुम्हारी थाना प्रभारी निरीक्षक पीडी चंद्रा और पद्मनाभपुर प्रभारी तोबियस खाका को रक्षित केन्द्र भेजा है।
