रायपुर. छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ के पतरापारा में स्थित उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के दो बच्चों के बीच खूनी संघर्ष से पालक से लेकर टीचर्स तक सकते में हैं। स्कूल के एक बच्चे ने दूसरे बच्चे ने क्लासरूम का दरवाजा बंद कर उसे अपने दांतो से बुरी तरह काटा और नाखूनों से नोच दिया। इतनी बड़ी घटना होती रही और घायल मासूम बच्चा रोता रहा फिर भी स्कूल प्रबंधन के स्टाप को इस बात की भनक तक ना लगी।

दिलदहला देनी वाली इस घटना के बाद पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। घायल बच्चे को परिजन उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए हैं। इधर दो बच्चों के बीच हुई इस हिंसक घटना पर स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है। पालकों ने इस मामले की शिकायत की जब बात कही तब जाकर स्कूल प्रबंधन ने पालकों को बैठक के लिए बुलाया। दोनों बच्चों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ फिलहाल इसका कारण किसी को नहीं पता है।
सुरक्षा को लेकर नहीं हैं गंभीर
स्कूल में दोनों बच्चों के बीच हुई इस घटना की काफी समय बाद स्कूल प्रबंधन के स्टाप को जानकारी हुई तो घायल बच्चे के अभिभावक को जवाब देना मुश्किल हो गया। इसके कारण पालकों का आक्रोश और बढ़ गया। जैसे-तैसे मामला तो शांत हुआ लेकिन इस घटना ने स्कूल में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।