भिलाई. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सहायक प्रबंधक, उप प्रबंधक, वरिष्ठ विशेष अधिकारी, परियोजना विकास प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, सिस्टम अधिकारी, निवेश अधिकारी सहित विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (एससीओ) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 714 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। संबंधित स्ट्रीम में स्नातक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। अभ्यर्थियों की आयु 20 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
20 सितंबर अंतिम तिथि: अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers या bank.sbi/careers पर लॉगिन कर 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 750 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।