भिलाई. त्योहारी सीजन में ट्रेन में सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर दस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं 11 गाडिय़ों के मार्ग में बदलाव किया गया है जिसका सीधा असर मुसाफिरों पर पड़ रहा है। रायपुर से नागपुर तरफ की रेल लाइन के ब्लॉक से रद्द चल रहीं 58 ट्रेनें 6 सितम्बर से पटरी पर लौटतीं कि इससे पहले रायपुर से महासमुंद रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक की सूचना रविवार को रेलवे ने घोषित कर दिया। इस लाइन पर 7 से 17 सितंबर तक 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 11 ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है। रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक पैटर्न की वजह से लाखों यात्री परेशानी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
आगे चलकर मिलेगी सुविधा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई गतंव्य तक पहुंचने से पहले ही समाप्त कर दी जाएंगी। रेल अफसरों के अनुसार पटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के लिए ब्लॉक लेना जरूरी है। अभी यात्रियों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है, लेकिन आगे चलकर काफी सुविधा होगी। रायपुर से विशाखापट्टनम रेल लाइन अभी तक सिंगल थी, जिसका दोहरीकरण किया जा रहा है।

यह लाइन हो रही डबल
रायपुर स्टेशन से रेललाइन मंदिरहसौद-लखौली स्टेशन होते हुए भुनेश्वर व विशाखापट्टनम जाती है। 2007 से इस लाइन को डबल करना शुरू किया गया था, वही काम चल रहा है। रायपुर-लखौली के करीब 34 किमी. लाइन का काम बाकी है। इसी के लिए इस बार 5 दिनों तक ब्लॉक लिया है। इस दौरान रायपुर से लखोली-रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण, मंदिर हसौद स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण, लखोली-मंदिर हसौद के बीच नवा रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण समेत नॉन इंटरलॉकिंग कराया जाना है।
