सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ और शादी की अफवाहों पर बात की है। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है और वो खुद ही अंदाजा भी लगा लेते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि लोग उनसे सोशल मीडिया पर सिर्फ शादी के बारे में ही पूछते हैं।
सोनाक्षी ने कहा, मैं हमेशा ध्यान रखती हूं कि मुझे किस बारे में बात करनी है। मैं सिर्फ अपने काम के बारे में ही बात करूंगी। लोगों को हमारी लाइफ के बारे में जानने की ज्यादा उत्सुकता रहती है। वो जानना चाहते हैं कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और जो वो चाहें वो अंदाजा लगा सकते हैं। जब तक कि मैं दुनिया को अपनी लाइफ के बारे में बताने के लिए तैयार नहीं होती, मैं नहीं बताऊंगी।
सोनाक्षी ने आगे कहा, मैं हमेशा से उस तरह की लड़की रही हूं। और यह मेरे सोशल मीडिया से भी पता चलता है। मैं दुनिया के साथ केवल वही शेयर करूंगी, जो मैं शेयर करना चाहती हूं और कुछ नहीं। एक व्यक्ति के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने कुछ हिस्सों को सेक्योर करें, क्योंकि मैं हर समय हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं रहना चाहती।

सोनाक्षी ने अपने शादी के सवालों के बारे में बात करते हुए कहा, मेरी शादी के बारे में मेरे माता-पिता भी मुझसे इतने सवाल नहीं करते हैं, जितने कि मीडिया और लोग करते हैं। मेरे पेरेंट्स मेरी शादी को लेकर मीडिया वालों की तरह परेशान नहीं हैं।
सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘दहाड़ से अपना डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं। उनके पास हॉरर कॉमेडी ‘ककुड़ा में भी है। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, मैं आप लोगों को निराश नहीं करुंगी। मुझे लगता है कि मुझे ऐसे कैरेक्टर्स प्ले करते देख आप लोगों को खुशी होगी।




