विदेशी ताकतों के इशारे पर कांग्रेस और वाम गठबंधन की कथित मिलीभगत के चलते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वैज्ञानिक को जासूसी के झूठे आरोपों में गिरफ्तार करके रॉकेट तकनीक के मामले में देश को बरसों पीछे धकेल देने वाली सच्ची घटना का खुलासा करती फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने शनिवार को अपने कलेक्शन में 90 फीसदी से अधिक उछाल दर्ज करने के बाद रविवार को भी देसी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी नंबर वन पोजीशन बरकरार रखी। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार को पहुंची फिल्म ‘खुदा हाफिज 2 के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई शोज मिलने के बावजूद इस फिल्म से ज्यादा का कलेक्शन करना जारी रखा है। तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी धर्मा प्रोडक्शंस की मल्टीस्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो को भी माधवन की फिल्म ने रविवार को मात दी।
दूसरे वीकएंड पर शानदार कमाई:- पहले हफ्ते में 13.51 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने वाली अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन की देशभक्ति गाथा ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे शनिवार को फिल्म ने बीते दिन के मुकाबले 91.30 फीसदी का उछाल दर्ज करते हुए सभी भाषाओं में 2.20 करोड़ रुपये कमाए। और, रिलीज के दूसरे रविवार को फिल्म ने अपना कलेक्शन इससे भी बेहतर करते हुए शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। फिल्म की कुल कमाई बॉक्स ऑफिस पर अब 19.36 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है।
फेल हो गई ‘खुदा हाफिज 2:- अभिनेता अजय देवगन का कामकाज संभालने वाले कुमार मंगत पाठक की फिल्म कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म ‘खुदा हाफिज 2 का कलेक्शन रविवार को भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग करके अपने निर्माताओं को काफी निराश किया था। फिल्म ने हालांकि शनिवार को अपने कलेक्शन में करीब 48 फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए करीब दो करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए लेकिन रविवार को भी फिल्म की कमाई करीब करीब इतनी ही रहने की आशंका शुरुआती आंकड़ों में जताई जा रही है। फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल की कोरोना संक्रमण काल में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई चार फिल्मों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है।

‘जुग जुग जियो का बेहतर वीकएंड:- उधर, रिलीज के तीसरे हफ्ते में तीसरे शनिवार को बीते दिन के मुकाबले करीब 96 फीसदी की तरक्की दिखाने वाली धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ने रविवार को 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने पहले हफ्ते में 53.66 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 20.05 करोड़ रुपये हैं। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 92 लाख रुपये, तीसरे शनिवार को 1.80 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार को 2.20 करोड़ रुपये शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक कमाए हैं। फिल्म का नेट घरेलू कलेक्शन अब तक करीब 78.63 करोड़ रुपये हो चुका है।




