दुर्ग। स्टेशन रोड बनियापारा दुर्ग, लोकेशन गायत्री मंदिर वार्ड 25 अनु.कं. 4 ग्रीन चौक से अग्रसेन चौक अंदर भाग में स्थित शासकीय/नजूल भूखण्ड कं. 6/1 की खुली नीलामी होनी है। नीलामी में भाग लेने हेतु अमानत राशि 4.29 लाख रूपये का डिमांड ड्राफ्ट जो कलेक्टर, दुर्ग को देय है जमा करना होगा।
नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था, कार्यालय कलेक्टर, नजूल शाखा दुर्ग में तथा जिले के वेबसाईट दुर्ग डॉट जीओवी डॉट इन में विस्तृत सूचना का अवलोकन कर नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन एवं निर्धारित अमानत राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट कार्यालयीन समय में 06 अप्रैल 2022 तक जमा कर सकते है। नीलामी का स्थान कार्यालय तहसीलदार दुर्ग सभागार सुनिश्चित किया गया है।