भिलाई। ‘अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता’ इस वाक्य को चरितार्थ कर रही है प्रदेश सरकार। चुनाव के पहले प्रदेश के युवाओं को 2500 रूपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी, सरकार बनने के बाद अपने इस वादे से साफ़ मुकर रही है। इनके मंत्री, विधायक और नेता इस वादे को घोषणा पत्र में शामिल ही नहीं होना बता रहे हैं। ऐसा बोलकर भूपेश सरकार ने नौकरी और बेरोजगारी भत्ता की आस लिए बैठे लाखों बेरोजगार युवाओं की छाती में मूंग दलने का काम किया है।
भाजयुमो प्रदेश मंत्री गोपाल बिष्ट ने कहा भूपेश सरकार के इस महाझूठ के खिलाफ भिलाई युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व छेरछेरा से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 के हिसाब से 3 वर्षों में 90000 देना निकलता है जिसे सरकार को हर हाल में देना होगा छत्तीसगढ़ का युवा अपने अधिकार के लिए हर मोर्चे में लडऩे को तैयार है इस अवसर पर भाजयुमों भिलाई युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकताओं में अमित राजपूत, अनिल सोनकर, निर्भय जैन, रवि गणवीर, जगन राव, दिनेश देवांगन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रोहित दुबे, किशन साहू,आकाश उपाध्याय, प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र भूरे, रजत साहनी, विवेक सेन, नरेश पंडित ,सचिन कश्यप, सोनू साहू, अभिषेक पांडे, सूरज चौहान, सुरेश जोशी, राज मंगराज, शुभम गुप्ता, नवीन कुमार,अभिषेक अग्रहरि, अभिषेक गुप्ता, मंगल प्रसाद, चंदन सोनकर, संजीव प्रजापति, सुशील दुबे, राजेश शास्त्री आदि लोग उपस्थित थे।




