बीजापुर। नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को 7 दिन बाद रिहा कर दिया गया है। अपहरण के बाद सब इंजीनियर को छोडऩे के लिए उसकी पत्नी ने गुहार लगाई थी। बुधवार को नक्सलियों ने उसे रिहा कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों ने बुधवार को जन अदालत लगाई और सब इंजीनियर को ग्रामीणों और कुछ आदिवासी समाज के लोगों के सामने रिहा कर दिया। सब इंजीनियर फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद उससे पूछताछ की जा सकती है। सब इंजीनियर के साथ उसकी पत्नी अर्पिता भी है।




