भिलाई। सुपेला रेलवे क्रासिंग पर टे्रक मेंटेनेंस के लिए फाटक को बंद कर दिया गया है। इसके कारण दोनों ओर से आवाजाही बंद कर दी गई है। रेलवे ने दो दिन के लिए फाटक को बंद किया है। यानि 20 और 21 अक्टूबर को फाटक बंद रहेगा। गुरुवार की शाम को मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद फाटक को फिर से खोल दिया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुपेला रेलवे फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर आवश्यक मेंटनेंस के लिए क्रासिंग बंद कर दिया है। दो दिनों के लिए बंद यह क्रासिंग गुरुवार शाम को खोला जाएगा। हालांकि रेलवे की ओर से फाटक के दोनों ओ सूचना चस्पा कर दी थी इसके बाद भी लोग फाटक तक आकर लौटते रहे।




