भिलाई। साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ रायपुर के तत्वाधान में प्रथम जिला स्तरीय रोड साइकिल एवं माउंटेन बाइक चयन प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर 2021 को नया रायपुर में सुबह 6 बजे किया जाएगा। इस चयन प्रतियागिता में यूथ बालक बालिका (14 वर्ष से कम) सब जूनियर बालक बालिका (16 वर्ष से कम) जूनियर बालक बालिका (18 वर्ष से कम) तथा सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग के साइकलिंग खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ रायपुर के सचिव संदीप सोनवाने ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा भिलाई में 1 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मापदंडों के आधार पर खिलाडिय़ों का अंतिम चयन किया जाएगा। राज्य दल में चयनित खिलाड़ी साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग एवं माउंटेन बाइक प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेंगे।




