भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर भिलाई में उत्साह का माहौल रहा। सीएम बघेल को बधाई देने भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में लगभग 50 गाडियों का काफिला मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए के रवाना हुआ। इस काफिले मुख्य रूप से भिलाई भलाई के लगभग सभी वरिष्ट कांग्रेसी युवा साथी,महिला साथी सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के कार्यकर्ता पहले सुपेला घड़ी चौक में रुककर छत्तीसगढ़ के स्वपनदृष्टा चंदूलाल चन्द्राकर की मूर्ति पर माल्यर्पण किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन का केक काटा गया। उसके बाद काफिला रायपुर मुख्यमंत्री हाऊस रवाना हुआ। रायपुर पहुचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी और एक मोमेंटो यादगार स्वरूप भेंट किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप, दानेश्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर, तुलसी पटेल, गौरव श्रीवास्तव, रामा विश्वकर्मा, मनीष जग्यासी, जयप्रकाश सोनी, दिनेश पाठक, दीपक भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, सुदेश मिश्रा, सुभाष साव, सुजीत साव, जानकी साहू, विनोद गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अरुण सिंह, चंद्रशेकर गवई, अमित पाल, धर्मेन्द्र वैष्णव, चुरामन साहू, अनुपमा गोस्वामी, रीता सिंह, दुर्गेश ताम्रकार, लादू राम सिन्हा, भोला साव, विनय प्रसाद, कन्हया दास, मोहनलाल गुप्ता, कन्हैय्या लाल चुरहे, मधु चौबे, मानिकपुरी, गुलशन साहू, विशाल सोनी, अवि विश्वकर्मा, कृष्ण पात्रे, ललिता यदु, नंदनी पात्रे, शुभम लांजेवार, नासिर सिद्दीकी, प्रदीप यादव, त्रिवेणी जोशी, नरेश सागरवंशी व सैकड़ो पदाधिकारी शामिल हुए।




