नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने आज फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की। ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर से युवा एक ही संकल्प लेकर जुड़े हैं कि फिट रहना है और फिट रखना है। तन, मन को स्वस्थ रखकर ही हम मजबूत देश का निर्माण कर सकते हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जब 100वीं वर्षगांठ की तरफ चलेंगे तो हम सब पर निर्भर है कि 25 वर्षों में देश को किस दिशा में लेकर जाना है।
उन्होंने कहा, भारत के कोने-कोने में लगभग 750 जिलों में हर जिले के 75 गांवों में जाने का कार्यक्रम होगा। इन 75 गांवों में भी 75-75 युवा एक दिन में भागेंगे और आगे अलग-अलग परिवारों तक जाने का काम भी करेंगे।Ó ठाकुर ने कहा, ‘एक कड़ी बनेगी, हमें इस कड़ी को और बड़ा करना है ताकि 75वीं वर्षगांठ पर देशभर के कोने कोने से हर परिवार से लोग ‘फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोजÓ से जुडें। ग्रुप, स्थान, समय आप चुनिये लेकिन फिट इंडिया फ्रीडम रन में जरूर जुडि़ए। देश और अपने परिवार को स्वस्थ रखिए।
उद्घाटन समारोह के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बता दें कि इस बार फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन 13 अगस्त से दो अक्तूबर के बीच होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को झंडा दिखाकर शुरू किया। इस दौरान उनके साथ खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। बता दें कि इस बार का फिट इंडिया फ्रिडम रन 2.0 का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले कार्यक्रम से सात करोड़ युवाओं के जुडऩे की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में कई सुरक्षा बल भी शामिल होंगे।





