भिलाई। बीएसपी ने पानी शुद्धिकरण के लिए आयन एक्सचेंज एजेंसी को काम सौंपा है! एजेंसी ने इस पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। यह एजेंसी शुद्धीकरण प्रक्रिया को उन्नत तकनीक से करेगा, जिसमें केमिकल को एजिटेटर के माध्यम से दिया जाएगा। केमिकल के लगातार सुनिश्चित फ्लो के लिए पंप और मोटर का सेटअप लग चुका है। पैरामीटर की लगातार मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने बीएसपी प्रबंधन से कहा था कि अगर नाल्को एजेंसी सप्लाई करने में सक्षम नहीं है तो दूसरी एजेंसी से काम कराएं जिस पर बीएसपी ने कैमबोंड को काम दिया था। परंतु अब शुद्धीकरण प्रक्रिया के लिए आयन एक्सचेंज को काम दिया गया है। टाउनशिप में शुद्ध पेयजल के लिए कलेक्टर श्री भुरे बीएसपी के अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं, आम जनता को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने हर स्तर पर कार्य करने के निर्देश उन्होंने बीएसपी प्रबंधन को दिए हुए हैं।
पानी शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी बीएसपी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे, उन्होंने केमिकल हाउस में पहुंचकर बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा की। बीएसपी के जलकार्य विभाग के अधिकारी विजय शंकर राय ने निगम आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि नई एजेंसी आयन एक्सचेंज को केमिकल डोजिंग का कार्य दिया गया है। एजेंसी नई तकनीक से कार्य करेगी। पहले केमिकल की डोजिंग की सिस्टम ग्रेविटी पर आधारित था, एक निर्धारित मात्रा में केमिकल सीधे दिया जा रहा था, परंतु अब एजिटेटर के माध्यम से केमिकल डोज दिया जाएगा। जिससे केमिकल का डोज कांस्टेंट एक समानता से होगा।
उन्होंने आगे बताया कि एजेंसी ने दावा किया है कि उच्च गुणवत्ता की पेयजल इसके बाद मिल सकेगी। आयन एक्सचेंज एजेंसी तीन प्रकार के केमिकल का उपयोग पानी शुद्धिकरण के लिए करेगा। 1 महीने के केमिकल कंटेनर का पूरा स्टॉक आ चुका है। निगमायुक्त ने कहा कि पेयजल की शुद्धता शहर की पहली प्राथमिकता है अविलंब इस पर कार्य किया जाना होगा। बीएसपी के अधिकारी ने बताया कि रात्रि से एजेंसी द्वारा केमिकल की मात्रा की सप्लाई पानी शुद्धिकरण के लिए प्रारंभ की जाएगी, जिसका परिणाम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दूसरे दिन दोपहर तक दिखने लगेगा और घरों में इसके परिणाम इसके अगले दिन से दिखेंगे।
पेयजल के लिए अन्य कार्यों पर आयुक्त रघुवंशी ने बीएसपी से फीडबैक लिया। जिस पर प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि फिल्टर बेड की सफाई और संधारण पर भी काम किया जा रहा है, कोगुलेशन टैंक की सफाई नियमित की जा रही है, पूरे फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के लिए प्रक्रिया जारी है। इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, उप अभियंता श्वेता महेश्वर इत्यादि मौजूद रहे।
बीएसपी के कई घरों से लिया गया पानी का सैंपल
बीएसपी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के बाद निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारी बीएसपी क्षेत्र के कई घरों में पहुंचे और पानी का सैंपल कलेक्शन करवाया। पानी के सैंपल का परीक्षण निगम के जल शोधन संयंत्र में किया जाएगा। पीएच, टर्बीडीटी और कलर इत्यादि की जांच की जाएगी।